पटना:आज बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में एमएलए फंड से श्मशान और मंदिर की घेराबंदी (Siege of Cemetery from MLA Funds) की मांग उठी. तमाम दलों के नेताओं ने मंदिर और शमशान की घेराबंदी को लेकर एक सुर में आवाज उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मांग की है कि इस दिशा में नीति बनाई जाए. बीजेपी नेताओं ने शमशान की घेराबंदी का मुद्दा उठाया. जिसके बाद कई दलों के नेताओं ने सुर में सुर मिलाया.
ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: विपक्षी सदस्यों ने विधायक फंड से कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग की तो बीजेपी ने श्मशान घाट की
बीजेपी ने उठाया घेराबंदी का मुद्दा: भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि जिस तरीके से कब्रिस्तान की घेराबंदी होती है, उसी तरीके से बिहार में श्मशान और मंदिरों की घेराबंदी भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन में हम लोगों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है.
एआईएमआईएम भी समर्थन में: उधर, एआईएमआईएम के विधायक अनवारूल होदा ने कहा कि हम लोग भी चाहते हैं कि बिहार में मंदिर और श्मशान की घेराबंदी हो. इसलिए सदन में हम लोगों ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर नीति बनानी चाहिए.
एमएलए फंड से घेराबंदी हो: वहीं, सदन में घेराबंदी के मामले को उठाने वाले आरजेडी विधायक शमीम अख्तर ने कहा कि हमने मांग की है श्मशान और मंदिरों की घेराबंदी होनी चाहिए. सरकार को इसके लिए नीति बनाने की जरूरत है. साथ ही साथ विधायकों को एमएलए फंड से भी घेराबंदी का अधिकार मिलना चाहिए.