बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: कोरोना काल में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधों की बढ़ी डिमांड, ये हैं बेस्ट प्लांट - Second Wave Of Corona

सवाल सेहत का हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. कोराना काल में कृत्रिम ऑक्सीजन की कमी आई तो लोगों का झुकाव पेड़ पौधों को ओर होने लगा. पटना में भी ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधों की बिक्री बढ़ गई है. लोग ऑनलाइन पौधे ज्यादा खरीद रहे हैं.

which plant gives oxygen 24 hours
which plant gives oxygen 24 hours

By

Published : Jul 3, 2021, 7:50 PM IST

पटना:कोरोना कीदूसरी लहर(Second Wave Of Corona) में ऑक्सीजन संबंधी समस्याओं को देखते हुए लोगों में जागरुकता काफी बढ़ गई है. लोग अपने घरों के आस-पास ज्यादा ऑक्सीजन बढ़ाने (Oxygen Plants) वाले पौधे लगा रहे हैं. राजधानी पटना (Patna News) के नर्सरी में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधों की बिक्री लगातार बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें-मिलिए Green Man Of Banka से, जिन्होंने बंजर भूमि पर ला दी हरियाली

ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधों की मांग
एरिका पाम, रेपिस पाम, किंग पाम, एग्लोनिमा, स्नेक प्लांटस, फ्लोडेन्ड्रान, गोल्डन पोथोस, ऑक्सी कोडियम, क्रोटोन, फाइकस, लक्की बैम्बू, क्रासुला, सकुलैंट, पेपोरोमिया, मनी प्लांट, एलोवेरा, तुलसी, बांबू प्लांट आदि ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं. इन पौधों को जिले के लोग खरीदकर घर में रखने को प्राथमिकता दे रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

कोविड की वजह से लोग ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे खरीद रहे हैं. इसकी डिमांड दोगुनी हो गई है. ज्यातर लोग एरिका पाम, रेपिस पाम, मनी प्लांट आदि खरीद रहे हैं. पहले की तुलना में अब लोग ज्यादा ऑनलाइन पौधे खरीद रहे हैं.- राहुल कुमार, नर्सरी संचालक

ऑनलाइन पौधों की डिमांड
नर्सरी वाले अब पटना में ऑनलाइन भी इस तरह के पौधे बेच रहे हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन उगलने वाले पौधों की मांग 70 फीसदी तक बढ़ गई है.

हमने ऑक्सीजन ज्यादा देने वाले पौधे खरीदे हैं. कुछ शो प्लांट लिए हैं. कोरोना के कारण लोग चाह रहे हैं कि घर में पौधे लगा ले ताकि ऑक्सीजन मिलता रहे.- संजीव प्रसाद, खरीदार

पौधों की खरीदारी करते लोग

ऑक्सीजन का महत्व
ऑक्सीजन का महत्व लोगों को समझ आ गया है. इस समय जिले में ऑक्सीजन देने वाले प्लांट की डिमांड बढ़ी है. 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पौधों को लोग प्राथमिकता दे रहे हैं. कोरोना काल से ही लोग ऑक्सीजन देने वाले पौधों की खरीदारी कर रहे हैं.

ऑनलाइन बढ़ी ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधों की डिमांड

ये हैं ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे

  • पीपल: पीपल के पेड़ का विस्तार, फैलाव और ऊंचाई बहुत अधिक होता है. पीपल के पेड़ के साथ कई धार्मिक भावनाएं भी जुड़ी होती है. पीपल का पेड़ रात में भी ऑक्सीजन देता है. पीपल का पेड़ अन्य पेड़ों के मुकाबले ज्यादा ऑक्सीजन देता है और दिन में 22 घंटे से भी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन देता है.
  • नीम, बरगद, तुलसी: पीपल के पेड़ की तरह नीम, बरगद और तुलसी के पेड़ भी अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं. नीम, बरगद, तुलसी के पेड़ एक दिन में 20 घंटों से ज्यादा समय तक ऑक्सीजन देते हैं.
  • पीस लिली: पीस लिली का पौधा वातावरण को क्लीन करने और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए घर में लगाया जाता है. बहुत अधिक पत्तियों वाला ये पेड़ ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है.
  • बांस का पेड़: बांस का पेड़ सबसे तेज बढ़ने वाला पेड़ या घास है. बताया जाता है कि बांस का पेड़ अन्य पेड़ों के मुकाबले 30 फीसदी अधिक ऑक्सीजन छोड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details