बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली एमसीडी चुनाव : बिहारियों को रिझाने के लिए बिहार के नेताओं पर BJP का भरोसा - ईटीवी भारत न्यूज

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) (Delhi Municipal Corporation Election) चुनाव में राजधानी में रहने वाले बिहारियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भाजपा ने बिहार के करीब डेढ़ दर्जन नेताओं की टीम को चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला लिया है. टीम का संयोजक युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे और प्रवक्ता संतोष पाठक को बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली नगर निगम चुनाव
दिल्ली नगर निगम चुनाव

By

Published : Nov 17, 2022, 7:20 PM IST

पटना: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) (Delhi Municipal Corporation Election) चुनाव में राजधानी में रहने वाले बिहारियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भाजपा ने बिहार के करीब डेढ़ दर्जन नेताओं की टीम को चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला लिया है. टीम का संयोजक युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे (Former state president Pradeep Dubey) और प्रवक्ता संतोष पाठक को बनाया गया है. इस टीम में सांसद, विधायक और संगठन से जुडे लोगों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें : JDU का ऐलान- 'दिल्ली में लड़ेंगे MCD का चुनाव', यूपी को लेकर नहीं खोले पत्ते

दिल्ली नगर निगम चुनाव

एमसीडी चुनाव के स्टार प्रचारक :पार्टी ने राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दूबे, दरंभगा सांसद सांसद गोपालजी ठाकुर, सिवान के पूर्व सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह, पूर्व मंत्री व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बेगूसराय के विधायक कुंदन सिंह, रक्सौल के विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को एमसीडी चुनाव में उतारा है.इसके अलावे इस टीम में गौरियाकोठी के विधायक देवेश कांत सिंह, पूर्व जिला प्रभारी क्षितिज मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री, किसान मोर्चा के रंजन तिवारी, जिला प्रभारी अशोक सिंह, पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया, प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक और पूर्व प्रदेश मंत्री संजय सिंह चंद्रवंशी भी हैं.

बिहार के लोग बड़ी संख्या में दिल्ली में रहते हैं : टीम के संयोजक और भाजपा के प्रवक्ता संतोष पाठक ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में बिहार के रहने वाले लोगों को भी प्रत्याशी बनाया गया है. बिहार के लोग बड़ी संख्या में दिल्ली में रहते हैं. बिहार के नेताओं को दिल्ली चुनाव प्रचार में बुलाने के विषय में पूछ जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक पार्टी है और हम सभी कार्यकर्ता हैं. वहीं बीजेपी

हर चुनाव महत्वपूर्ण है :दिल्ली एमसीडी चुनाव के संयोजक प्रदीप दुबे ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है. एमसीडी चुनाव में एक बार फिर हम झंडा गाड़ने के लिए तैयार हैं. बिहार के नेताओं की सूची तैयार कर ली गई है. बिहारी होठों पर हमारी नजर होगी. हम एक बार फिर बड़े मतों के अंतर से केजरीवाल को शिकस्त देने में कामयाब होंगे.

''दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार के लोग निवास करते हैं, जो चुनाव के परिणाम को प्रभावित करते हैं. ऐसे में दिल्ली एमसीडी चुनाव में बिहार के लोगों को रिझाने के लिए पार्टी ने बिहार के नेताओं को ही चुनाव के प्रचार मैदान में उतारने का फैसला लिया है.''- प्रदीप दुबे, संयोजक, बीजेपी

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बिहार का बदला? MCD चुनाव लडे़गी जेडीयू

" जनता अरविंद केजरीवाल को समझ चुकी है. गुजरात में भी उन्हें कामयाबी हासिल होने वाली नहीं है. एमसीडी चुनाव में भी हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली की जनता केजरीवाल को एक बार फिर खारिज करेगी. राज्यों में चुनाव प्रबंधन या चुनाव प्रचार के लिए जाना कोई नई बात नहीं है. बिहार में होने वाले चुनाव में भी अन्य राज्यों के कार्यकर्ता चुनाव प्रबंधन के लिए पहुंचते हैं."- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details