पटना:अक्सर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी और आरजेडी चीफलालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्यके बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी रहती है. दोनों एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणी करती हैं लेकिन अब दोनों के बीच ट्विटर वॉर नहीं होगा. दरअसल लालू को अपनी एक किडनी दान करने वालीं रोहिणी के इस कदम से दीपा मांझी काफी प्रभावित हुई हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि अब कभी उनके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी. दीपा ने कहा कि रोहिणी ने भारतीय बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया है. उनको इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए', गिरिराज ने की तारीफ
दीपा मांझी ने रोहिणी आचार्य की तारीफ की:अपने ट्विटर हैंडल पर दीपा संतोष मांझी ने लिखा, "बहन रोहिणी आचार्य आज मैं प्रण लेतीं हूं कि तुम्हारे उपर कभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. आज तुमने भारतीय बेटियों का सर गर्व से उंचा किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. मैं बस इतना ही कहूंगी जल्द स्वस्थ हो जाओ वीर सूरमा अस्पताल के बेड पर अच्छे नहीं लगते."
रोहिणी आचार्य ने लालू को किडनी दान किया:लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे अपने बीमार पिता को एक किडनी दान की है. ट्विटर पर काफी सक्रिय और बीजेपी की आलोचना करने वाली रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं. पिछले दिनों लालू प्रसाद सिंगापुर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके कई परीक्षण किए. उनके साथ, रोहिणी ने भी डोनर के रूप में परीक्षण किया और डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी.
ये भी पढे़ं- मीसा का भावुक पोस्ट- 'ICU में पापा पूछे रोहिणी कैसी है'