बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी को कोरोना संक्रमण से राहत, 13 दिनों में नहीं मिला एक भी मरीज - reduction in corona infection

मसौढ़ी अनुमंडल में अब कोरोना का खतरा कम होते दिख रहा है. पिछले 13 दिनों से एक भी करोना के मरीज नहीं मिले हैं. वहीं, लगातार टीकाकरण युद्ध स्तर पर चल रहा है.

patna
patna

By

Published : Jun 6, 2021, 10:59 PM IST

पटना:मसौढ़ी अनुमंडल में कोरोना संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है. पिछले 13 दिनों से एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं. वहीं, लगातार टीकाकरण युद्ध स्तर पर चल रहा है. गांव-गांव में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और विशिष्ट अतिथि चखेंगे भागलपुर का जर्दालु आम, दिल्ली भेजे गए 2 हजार पैकेट

मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में पिछले 13 दिनों से एक भी कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं, जिससे मसौढ़ी वासियों को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है.

मसौढ़ी में कोरोना के तीन एक्टिव केस हैं, जबकि धनरूआ में दो और पुनपुन मे दो एक्टिव केस हैं. सभी का इलाज भी जारी है. वहीं, अब तक 90 हजार लोगों की रैपिड जांच और डेढ़ लाख लोगों की एंटीजन जांच की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details