पटना: कोरोना महामारी के बीच देश में एक नया संकट उभर रहा है. बर्ड फ्लू की वजह से कई राज्यों में पक्षी मृत पाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है. ऐसे में राजधानी पटना में कौआ की मौत का मामला सामने आया है. पशुपालन विभाग की टीम जांच के लिए मृत कौआ को अपने साथ ले गई. जांच के बाद ही पता चलेगा की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या फिर नेचुरल.
दरअसल, देश भर में पिछले 10 दिनों से पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है. चार राज्यों ने पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि की है. जिसमें हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और राजस्थान शामिल है. ऐसे में राजधानी पटना मे भी पक्षियों के मरने की खबर सामने आई है. मंदिरी नाला के पास श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ऑफिस के ग्राउंड में एक कौआ की मरने की पुष्टि हुई है. मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है.