जगन्नाथ मिश्रा की पुण्यतिथि पर कांग्रेस, बीजेपी और जेडीयू ने किया याद पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्राकी चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर पटना के होटल चाणक्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी एक साथ ही इस मंच पर नजर आए. कार्यक्रम का आयोजन जगन्नाथ मिश्रा के बड़े बेटे मनीष मिश्रा ने करवाया था.
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा की 85 वीं जयंती मनाई गई, बिहार सरकार के कई मंत्री कार्यक्रम में हुए शामिल
जगन्नाथ मिश्र के बेटे ने आयोजित किया था कार्यक्रम: मनीष मिश्रा इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा एक कुशल राजनेता ही नहीं बल्कि एक बहुत बड़े आर्थिक सुधारक भी थे. उन्होंने बिहार को आर्थिक दृष्टिकोण से काफी मजबूत करने का काम किया, साथ ही कई संस्थाओं का निर्माण किया. उनके प्रयासों से आज भी समाज का कल्याण हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा लोगों को आगे बढ़ाने का काम करते रहे हैं. उनके सानिध्य में रहकर हमें भी अच्छे अच्छे सुझाव मिले.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ''जगन्नाथ मिश्रा एक कुशल नेतृत्व कर्ता थे. उनमें सबसे बड़ी खासियत थी कि वह अपने विपक्षों को भी नेक सलाह दिया करते थे. राजनेता बनने की राह पर जो भी युवा आगे बढ़ते थे, कहीं ना कहीं उन्हें अच्छा और गलत के बारे में सीखने का भी वह काम करते रहते थे. यह उनमें एक बहुत बड़ी खासियत थी.''
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारीक अनवरने कहा कि ''गरीबों के लिए जगन्नाथ मिश्रा ने बहुत कुछ किया है. बिहार में उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा जगन्नाथ मिश्रा नहीं दिया था. उन्होंने समाज में कभी भी किसी को भेदभाव की दृष्टि से नहीं देखा. यही कारण रहा की उनके समय में अल्पसंख्यक समाज के भी हित की चिंता की गई और लगातार कई काम ऐसे किए गए जिससे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सीधा लाभ मिला.''
तारीक अनवर ने आगे कहा कि यही कारण था कि ''अल्पसंख्यक समाज के बीच में वह काफी लोकप्रिय थे. उनके राजनीतिक जीवन को लेकर हम इतना ही कह सकते हैं कि वह जब तक राजनीतिक जीवन में रहे सभी लोगों का किस तरह से भला हो यही सोचते रहते थे. यही सोचकर वह काम भी करते थे.''