बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: भोजपुरी के 'शेक्सपियर' की मनाई गई पुण्यतिथि, योगदानों को किया गया याद - sanjay

बिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि पर लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित की. साथ ही उनकी उपलब्धियों से लोगों को रूबरू कराया. इस मौके पर आरजेडी राष्ट्रीय उपाध्क्ष शिवानंद तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

बिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि

By

Published : Jul 11, 2019, 9:46 AM IST

पटना: जिले के बिहार म्यूजियम में आखर द्वारा बिहारनामा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भोजपुरी के मशहूर साहित्यकार भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम के दौरान भिखारी ठाकुर की उपलब्धियों पर चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी मौजूद रहे.

बिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि


बिखारी ठाकुर पर की PHD
बिहारनामा कार्यक्रम की शुरुआत में भिखारी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि की गई. जिसके बाद वहां मौजूद तैयब हुसैन और ऋषिकेश सुलभ ने लोगों को भिखारी ठाकुर के योगदान को बताया. भिखारी ठाकुर के गुरु तबला वादक और उनके सभी सहयोगियों और उनसे जुड़े लोगों के बारे में जानकारियां भी दी. बता दें कि तैयब हुसैन ने भिखारी ठाकुर पर पीएचडी की हुई है. उन्होंने भिखारी ठाकुर पर साल 1988 में पीएचडी की थी.


नॉर्वे निवासी ने समझाया महत्व
इस कार्यक्रम में मौजूद नॉर्वे के निवासी डॉ प्रवीण झा ने बिहार के लोक गीत और उसमें स्त्रियों के महत्व को समझाया. उन्होंने भिखारी ठाकुर की रचना को विदेशियों के हर एहसासों से सभागार में मौजूद लोगों को जोड़ा और समाज से लुप्त हो गए लोक कला से लोगों को अवगत कराया.

भोजपुरी शेक्सपियर का योगदान
आखर सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में बिखारी ठाकुर को याद किया गया. संगीत और नृत्य में उनका दिया गया योगदान को लोगों से अवगत कराया गया. भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले उस इंसान की खूबियों को और उनसे जुड़े प्रेरणास्त्रोत बातें लोगों में साझा किया गया.

आरजेडी के नेता रहे मौजूद
इस कार्क्रम में राजद नेता शिवानंद तिवारी ने तैयब हुसैन और ऋषिकेश सुलभ को वस्त्र प्रदान किया. साथ ही आखर से जुड़ा कैलेंडर प्रदान किया. आखर संस्था भोजपुरी भाषा की संस्कृति में उत्थान को लेकर काम करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details