बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Maner Boat Accident: हादसे के 3 दिन बाद नदी से एक शव बरामद, अन्य 6 की तलाश जारी - dead body recovered in patna

पटना के मनेर नाव हादसे में एक शव बरामद (Dead Body Recovered in Maner Boat Accident) हुआ है. हालांकि अभी भी 6 लोग लापता हैं. शुक्रवार को मनेर थानाक्षेत्र के महावीर टोला गांव के गंगा घाट के पास नाव पलट गई थी. नाव पर 14 लोग सवार थे. पढ़ें पूरी खबर...

मनेर नाव हादसा
मनेर नाव हादसा

By

Published : Jan 2, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Jan 2, 2023, 11:52 AM IST

पटना: राजधानी पटना के मनेर में बीते दिनों 14 लोगों को लेकर जा रहीनाव हादसे का शिकार (Maner Boat Accident) हो गई थी. जिसके बाद हादसे में 7 लोग लापता हो गए थे. अब हादसे के तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस को लापता 7 लोगों में से एक का शव बरामद हुआ है. शव को एसडीआरएफ ने मनेर थानाक्षेत्र के रत्नटोला गांव के पास से बरामद किया है. मृतक की पहचान मनेर थाना के ब्रमचारी गांव निवासी अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है. अपडेट जारी है....

ये भी पढ़ें-Maner Boat Accident: लापता 7 लोगों की तलाश जारी, 14 लोग थे नाव पर सवार

मवेशियों के लिए चारा लाने के दौरान हुआ था हादसा:शुक्रवार को महावीर टोला गांव के गंगा घाट के पास हुए नाव हादसे में 7 लोग लापता हो गया था. जिसके बाद आज एक का शव बरामद हुआ. ये घटना उस वक्त हुई थी. जब नाव पर बैठे ज्यादातर लोग गंगा दियारा में अपने जानवर के लिए चारा लाने के लिए जा रहे थे.

मनेर नाव हादसे में लापता की तलाश जारी:मनेर नाव हादसा (Maner Boat Accident) में लापता सात लोगों में से एक का शव बरामद किया गया है. साथ ही शव की पहचान भी कर ली गई है. वहीं अन्य 6 की तलाश में एसडीआरएफ की टीम अभी भी तलाशी अभियान चला रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को जब हादसा हुआ था, उस वक्त नाव पर 14 लोग सवार थे. जिसमें से 7 लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और अन्य 7 लोग लापता हो गए. लापता की तलाश में एसडीआरएफ को अंधेरा, ठंड और कोहरे की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: मनेर में नाव हादसा: 14 लोगों को लेकर जा रही नाव गंगा नदी में डूबी, सात लापता

Last Updated : Jan 2, 2023, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details