पटना:राजधानी पटना केदानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज गंगा घाट से चार दिनों से लापता युवक नीतीश कुमार का शवबरामद (Dead Boby Of Missing Youth Recovered In Patna) किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने दानापुर-गांधी मैदान रोड को जामकर (Road Jam In Danapur) थोड़ी देर के लिए जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम को हटवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें-10 फरवरी से लापता 3 साल की बच्ची का मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
बता दें कि, दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज गंगा नदी से युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि मेरा भाई पिछले 4 दिनों से लापता था जिसको लेकर हम लोगों ने थाने में आवेदन दिया था लेकिन आज मेरे भाई का नासरीगंज गंगा नदी से शव मिला है. हालांकि घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए दानापुर गांधी मैदान मेन रोड को जाम किया लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करा लिया.