बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पानी टंकी में तैरता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - पटना सिटी थाना क्षेत्र

घटना से गुस्साए युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव किया. लोगों ने पुलिस की गाड़ियों के साथ दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

patna
patna

By

Published : Nov 15, 2020, 7:23 PM IST

पटनाः राजधानी में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला पटना सिटी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित उज्ज्वल पाइप फैक्ट्री का है. यहां पानी टंकी में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान निजामपुर निवासी अनिल यादव के रूप में की गई है.

तीन दिनों से लापता था युवक
बताया जा रहा है कि निजामपुर निवासी अनिल यादव पिछले तीन दिनों से लापता था. इसके बाद परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. तीन दिन बाद अनिल का शव उज्ज्वल पाइप फैक्ट्री के पानी टंकी में मिली.

पुलिस के जवान

लोगों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़
घटना से गुस्साए युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव किया. लोगों ने पुलिस की गाडियों के साथ दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की. साथ ही एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया.

देखें रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद अनिल यादव के शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया है. नदी थाने के थानाध्यक्ष की लोगों ने पिटाई कर दी. बता दें कि फैक्ट्री के सभी वर्कर फरार हैं. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details