पटनाः दानापुर में रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुपसपुर नहर के पिलर संख्या 217 के पास से बोरे में बन्द अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की सूचना लगने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के जांच में जुट गयी.
पटना: रूपसपुर नहर के पास बोरे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका - dead body of unknown person found in rupaspur
दानापुर में रूपसपुर थाना इलाके के नहर के समीप एक बोरे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. घटना की जानकारी होने पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
नहीं हुई शव की शिनाख्त
वहीं, इस मामले में शव की पहचान न होने पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि किसी अन्य जगह हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त अभी हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
हत्या कर शव फेंकने की आशंका
रूपसपुर थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दिया कि रूपसपुर नहर पिलर संख्या 217 के पास बोरे में अज्ञात व्यक्ति का शव फेंका हुआ है. सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पातल भेजा. मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताया है. मृतक के सर के पीछे लोहे के राड व लाठी से मार कर हत्या करना का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.