बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चार दिन से लापता वृद्ध का शव बरामद, परिजनों में कोहराम - वृद्ध का शव बरामद

पटना में चार दिन से लापता वृद्ध का शव बरामद किया गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी लालपरी देवी और एक पुत्र फुलेंद्र सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

patna
वृद्ध का शव बरामद

By

Published : Nov 2, 2020, 10:52 PM IST

पटना:फुलवारीशरीफ बभनपुरा गांव निवासी 65 साल के वृद्ध का शव सोन नहर से बरामद हुआ है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि वृद्ध संजय डोम पिछले चार दिनों से लापता थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

चार दिन से लापता
बताया जाता है कि संजय डोम झाड़ू करके गुजारा करते थे. चार दिन पूर्व अचानक लापता हो गए. परिजन अपने स्तर से खोजबीन में लगे ही थे. तभी शव नहर से मिलने की खबर मिल गयी. वृद्ध संजय डोम की मौत से उनकी वृद्ध पत्नी लालपरी देवी और एक पुत्र फुलेंद्र सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

डूबने से वृद्ध की मौत
परिजनों ने बताया कि वह कैसे नहर में डूब गए, पता नहीं चल पा रहा है. वहीं ग्रामीणों में चर्चा थी कि शौच के लिए नहर किनारे गए होंगे. जहां फिसलने से नहर में डूब गए. जानीपुर थानेदार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि डूबने से वृद्ध की मौत हुई है. परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details