बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोआई नदी मिला बुजुर्ग का सड़ा गला शव, दो दिन पहले हुआ था लापता - dead body of old man

पटना के खिरीमोर थाना क्षेत्र के जमहारु गांव के पास लोआई नदी से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

patna
patna

By

Published : Aug 17, 2020, 10:10 PM IST

पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी किसी न किसी वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला खिरीमोर थाना क्षेत्र के जमहारु गांव के पास लोआई नदी का है. यहां से एक बुजुर्ग का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान अरवल जिले के गुलजार बीघा गांव निवासी स्व. जगमोहन मांझी के पुत्र गेश्वर मांझी के रूप में हुई है.

क्या है मामला
घटना के बारे में मृतक के पुत्र विनेश मांझी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी. इस विवाद को उसके पिता ने बीच-बचाव कर शांत कराया था. विवाद लालदेव मांझी और अटल मांझी के बीच हो रहा था. विनेश ने बताया कि लालदेव मांझी पिताजी के रिश्तेदार लगते हैं, उसी कारण उसके पिता की हत्या हुई और लोआई नदी में शव को बहा दिया गया.

सोमवार को हुए थे लापता
विनेश मांझी ने बताया कि विगत सोमवार की रात से उसके पिता घर से लापता हो गए थे. हमलोगों ने रिश्तेदार के यहां काफी खोजबीन की. लेकिन, कहीं पता नहीं चला. वहीं, रविवार को देर शाम जानकारी मिली कि एक बुजुर्ग का शव लोआई नदी से खिरीमोर पुलिस ने बरामद किया है. इसके बाद हमलोग खीरी मोर थाना पहुंचे और शव की पहचान की.

चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि मृतक की पत्नी सम्पतिया देवी ने पति की हत्या के आरोप में खिरीमोर थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. खिरीमोर थानाध्यक्ष रवि शंकर ने बताया कि मृतक की पत्नी ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दी है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.

आक्रोशित हुए परिजन
वहीं, तकनीकी परेशानी के कारण शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पालीगंज से जैसे ही पटना रेफर करने के जानकारी मिली उनके परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने शव वाहन को अस्पताल गेट के पास लगा कर पालीगंज अतऊलह पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पालीगंज पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details