बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 6 नवंबर से लापता कारोबारी का शव बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - चौक थाना पुलिस

परिजनों ने मृत व्यवसायी के पार्टनर महादेव प्रसाद पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, त्वरित कार्रवाई करते हुए चौक थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

लापता कारोबारी का शव बरामद

By

Published : Nov 12, 2019, 6:24 PM IST

पटना: मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव रानीपुर पैजाव तालाब के किनारे मिला. मृतक की पहचान पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के 6 नवंबर से लापता युवक राकेश के रूप में की गई. मृतक के परिजनों ने अपहरण के मामले में 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी महादेव प्रसाद को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

6 नवंबर से था लापता युवक
वारदात के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश 6 नवंबर से ही घर से लापता हुआ था. जिस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की. दोस्तों और रिश्तेदारों से कोई खबर नहीं मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. राकेश के न मिलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. अभी उसकी खोजबीन चल ही रही थी कि मंगलवार की सुबह शव मिलने की सूचना मिली.

मृत कारोबारी

'व्यवसायी पार्टनर पर संदेह'
घटना के बाद परिजनों ने मृतक के व्यवसायी पार्टनर महादेव प्रसाद पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं, त्वरित कार्रवाई करते हुए चौक थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के व्यवसायी पार्टनर पर संदेह है. हालांकि, रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा.

लापता कारोबारी का मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details