पटना:जिले के चौक थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर चौक थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक वृद्ध की पहचान 55 वर्षीय मंगल तालाब निवासी राजन सिंह के रूप में हुई है.
पटना: वृद्ध का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - वृद्ध की लाश
जिले के चौक थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास एक वृद्ध की लाश मिली है. वहीं, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
patna
वृद्ध की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है. फिलहाल पुलिस ने वरिय अधिकारियों का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
राजन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कोई खुलासा हो पाएगा.