पटना (दानापुर):जिले के दानापुर के सगुना पुलिस चौकी के कुछ दूरी पर पानी भरे नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. दानापुर के सगुना मोड़ के पास नाले में 65 वर्षीय एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है.
पटना: नाले से वृद्ध का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - patna
जिले के दानापुर के सगुना पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पानी भरे नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.
शव की पहचान दानापुर के द्रावी लेन निवासी जनक राय के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के अनुसार मृतक बुधवार सुबह 10 बजे घर से निकले थे. वहीं गुरुवार को उनका शव नाले से बरामद किया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि तेजाब डालकर जनक राय की हत्या की गयी है.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि राजधानी पटना में हत्याओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के नाले से जनक राय का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी है. वहीं परिजनों ने हत्या करके नाले में फेंकने का आरोप लगाया है.