बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के अगमकुआं से युवक का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - पटनासिटी

पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए बताया कि पहले से ही ससुराल वालों से तनाव चल रहा था. जिसके कारण ससुराल वालों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की खातिर अगमकुआं स्थित छोटी पहाड़ी इलाके में फेंक दिया.

पटनासिटी
पटनासिटी

By

Published : Jul 17, 2020, 6:03 PM IST

पटना(पटनासिटी): जिले के अगमकुआं स्थित छोटी पहाड़ी इलाके में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

वहीं पुलिस ने शव की पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा स्थित नौढाल इलाके के रहने वाले 32 वर्षीय गुड्डू कुमार के रूप में की है.

युवक का मिला शव
बताया जाता है कि मृतक युवक बीते 13 जुलाई को अपने ससुराल पटना के बेउर इलाके में अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने गया था. जहां 14 जुलाई को उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था. वहीं शुक्रवार को गुड्डू नामक युवक का शव मिलने से पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए बताया कि पहले से ही ससुराल वालों से तनाव चल रहा था. जिसके कारण ससुराल वालों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की खातिर अगमकुआं स्थित छोटी पहाड़ी इलाके में फेंक दिया. पीड़ित परिजनों के बयान पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details