पटना: राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले एक छात्र की सड़ी गली लाश मिली है. इस खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया गया कि पूर्णिया निवासी विजय कुमार छात्र जो पीरबहोर थाना अंतर्गत मखनिया कुआं क्षेत्र स्थित एक लॉज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था.
पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था पूर्णिया का छात्र, लॉज से मिली लाश - पटना में छात्र की लाश मिली
राजधानी पटना के पीरबहोर थाना इलाके में छात्र की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
पटना में छात्र की मिली लाश
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएमसीएच भेज दिया है. साथ ही, परिजन को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. पुलिस ने बताया कि शव चार-पांच दिन पुराना लगता है.
ये भी पढ़ें : पुनपुन नदी में डूबने से एक शख्स की मौत, लोगों ने सड़क जामकर की मुआवजे की मांग
पटना पुलिस पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.