पटना: सूबे में अपराध चरम पर है. यहां आए दिन लूट और हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र के एनएच 30 के पास का है. यहां नहर में एक युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, घटना की वजह अभी तक मालूम नहीं चल सका है.
पटना: नहर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - patna news
दारोगा के के सिंह ने कहा कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस लगातार इसकी जांच में जुटी है. उन्होंने ये भी कहा कि मृतक के शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शव के सीने में गोली लगी थी. उसकी हत्या की गई है. स्थानीय निवासी शम्भू ने कहा कि प्रदेश में अब अपराध बेलगाम हो चुका है. उन्हें खुद अपने घर से निकलने में डर लगा है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन अपने काम में नाकामयाब है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं पुलिस मौके पर पहुंची. दारोगा के.के. सिंह ने कहा कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस लगातार इसकी जांच में जुटी है. उन्होंने ये भी कहा कि मृतक के शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए हैं. पुलिस छानबीन कर रही है.