पटना: इस साल 2022 के अप्रैल महीने में पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (DDU Division) का माल लदान में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. मंडल ने 28 करोड़ से अधिक रुपये राजस्व के रूप में अर्जित (DDU Division earned 28 crores revenue) किया है. यह पिछले साल की तुलना में 315 प्रतिशत अधिक राजस्व है. प्रतिशत वृद्धि के लिहाज से देखे तो भारतीय रेल के सभी मंडलों में डीडीयू मंडल प्रथम स्थान पर रहा है. इस बेहतरीन प्रदर्शन में खाद्यान्नों के लदान में हुई उल्लेखनीय वृद्धि का प्रमुख योगदान रहा है.
यह भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर शो-पीस बनी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, जानकारी के अभाव में इस्तेमाल नहीं कर रहे रेलयात्री
प्रथम स्थान पर डीडीयू मंडल:अप्रैल-2021 की तुलना में अप्रैल-2022 में माल लदान में प्रतिशत वृद्धि के लिहाज से डीडीयू मंडल भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान पर रहा है. डीडीयू मंडल ने इस साल 2022 के अप्रैल महीने में माल लदान से लगभग 28 करोड़ 5 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है. यह राजस्व पिछले साल 2021 के अप्रैल महीने में अर्जित किए गए 6 करोड़ 76 लाख रुपए से लगभग 315 प्रतिशत अधिक है. इस बेहतरीन प्रर्दशन से बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का अहम योगदान है.