बिहार

bihar

ETV Bharat / state

D.El.Ed-2018 की परीक्षा में वंचित अभ्यर्थियों को बिहार बोर्ड ने दिया एक और मौका - d el ed exam 2019

डीएलएड के ऐसे अभ्यर्थी, जो वर्ष 2018 की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके या जो वंचित रह गए हैं. उन्हें बिहार बोर्ड ने एक अवसर प्रदान किया है.

मीटिंग करते बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर

By

Published : Feb 15, 2019, 2:33 AM IST

पटना: डीएलएड के ऐसे अभ्यर्थी, जो वर्ष 2018 की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके या जो वंचित रह गए हैं. उन्हें बिहार बोर्ड ने एक अवसर प्रदान किया है. ये अभ्यर्थी डीएलएड परीक्षा 2019 में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें तय समय सीमा पर फॉर्म भरना होगा.

बिहार बोर्ड ने 16 फरवरी से 20 फरवरी 2019 तक की तय समय सीमा में फार्म भर डीएलएड परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया है. इसके साथ ही इआरसी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबंधित गैर सरकारी कोटि के संस्थान, जिनमें सरकारी विद्यालयों के प्रशिक्षित शिक्षक जो सत्र 2017-19 में नामांकित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उन्हें भी डीएलएड परीक्षा 2019 में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा.

जानकारी देते बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
इस फार्म के शुल्क का भुगतान ई चालान के माध्यम से किया जा सकता है. इसके के लिए दिनांक 21 फरवरी 2019 तक का समय निर्धारित है. डीएलएड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने हेतु प्रति विद्यार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क 13 सौ रुपए हैं. विलंब शुल्क 175रुपये अतिरिक्त देने होंगे. विलंब शुल्क 22 फरवरी को शुल्क भरपाई पर लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details