बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दिल्ली के चुनावी मैदान में सभी 70 सीटों पर लड़ेगी JDU, बीजेपी के साथ नहीं होगा कोई गठबंधन'

दिल्ली जदयू अध्यक्ष दयानंद राय ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी जदयू मजबूती से कर रही है और सभी 70 सीटों पर हम लोग चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश मॉडल के सहारे हम लोग दिल्ली में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 70 विधानसभा सीट है. दिल्ली में और सभी 70 सीटों पर हम लोग की स्थिति मजबूत है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Jan 7, 2020, 11:07 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. 8 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली जदयू अध्यक्ष दयानंद राय ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी जदयू मजबूती से कर रही है और सभी 70 सीटों पर हम लोग चुनाव लड़ेंगे.

राय ने कहा कि नीतीश मॉडल के सहारे हम लोग दिल्ली में चुनाव लड़ेंगे, नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री 15 साल में बिहार में जो कामकाज किया, चाहे शराबबंदी हो या महिला आरक्षण या अन्य मुद्दे इनको हम लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव में उठाएंगे. पिछले 1 साल में दिल्ली में जदयू के कई कार्यकर्ता बने हैं. 70 विधानसभा सीट है दिल्ली में और सभी 70 सीटों पर हम लोग की स्थिति मजबूत है.

दिल्ली जदयू अध्यक्ष दयानंद राय

उन्होंने कहा कि अब तक JDU का किसी से गठबंधन का इरादा नहीं है, क्योंकि आलाकमान का निर्देश है कि अकेले चुनाव लड़ना है. लेकिन आलाकमान अगर किसी से गठबंधन करने को कहेगा तो उसके लिये भी हम लोग तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में रैली की थी और अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का मुद्दा उठाया था और उसी दिन शाम में केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली के अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का निर्णय लिया. इस मुद्दे को हम लोग अभी आगे भी उठाते रहेंगे ताकि यह मुद्दा सिस्टम में आ जाय.

वहीं दयानंद राय से जब पूछा गया कि झारखंड में जदयू अकेले चुनाव लड़ी थी, लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उन्होंने कहा कि झारखंड और दिल्ली के मुद्दे अलग-अलग हैं. दिल्ली में जदयू का प्रदर्शन अच्छा रहेगा, बीजेपी से हम लोग का गठबंधन सिर्फ बिहार में है, किसी भी अन्य राज्य में हम लोग अकेले चुनाव लड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details