बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : इंटर के छात्र स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन - कंपार्टमेंटल

वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन दे सकते हैं. समिति द्वारा कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है.

आनंद किशोर, चैयरमेन, बीएसईबी

By

Published : Apr 1, 2019, 8:03 PM IST

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, वे अपनी विषय स्क्रूटनी के लिए दे सकते हैं. आगामी 3 से 12 अप्रैल तक कॉपी की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन दे सकते हैं. समिति द्वारा कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान में नामांकन में कोई कठिनाई न हो.

कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथियों की घोषणा

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

स्क्रूटनी के लिए समिति के ऑनलाइन वेबसाइट www.bsebinter.edu.in पर आवेदन दे सकते हैं. वेबसाइट में अप्लाई फॉर सिक्योरिटी लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर परीक्षार्थी द्वारा अपना रोल कोड, रोल नंबर अंकित करने के बाद जिस विषय पर स्क्रुटनी आवेदन करना है, उस विषय को भरेंगे. बता दें कि छात्र स्क्रूटनी के लिए 70रुपय प्रति विषय के निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details