पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, वे अपनी विषय स्क्रूटनी के लिए दे सकते हैं. आगामी 3 से 12 अप्रैल तक कॉपी की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन दे सकते हैं. समिति द्वारा कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान में नामांकन में कोई कठिनाई न हो.