बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दरौंदा के नवनिर्वाचित MLA ने कहा- 'मैं बीजेपी में ही हूं, जनता के लिए करूंगा काम'

दरौंदा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय हासिल करने वाले करनजीत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे भी नेता हैं. हम अभी भी बीजेपी और एनडीए में ही हैं.

दरौंदा विधायक, करनजीत सिंह

By

Published : Oct 31, 2019, 7:34 PM IST

पटना:विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों को गुरुवार को शपथ दिलाई गई. दरौंदा से जीते निर्दलीय प्रत्याशी करनजीत सिंह ने शपथ लेने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मैं बीजेपी में ही हूं और अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करूंगा.

दरौंदा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय हासिल करने वाले करनजीत सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमारे भी नेता हैं. हम अभी भी बीजेपी और एनडीए में ही हैं. वहीं, करनजीत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कहा कि दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने जदयू को यह सीट दिया था. लेकिन मैं चुनाव लड़ा और पार्टी से निष्कासित किए जाने की जानकारी मुझे नहीं है.

विधायक करनजीत सिंह से संवाददाता अविनाश की खास बातचीत

करनजीत हैं बीजेपी के स्थानीय नेता
बता दें कि दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में जदयू ने अजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन करनजीत सिंह बीजेपी के स्थानीय नेता हैं और अजय सिंह के विरोध में चुनाव लड़कर उन्होंने जीत हासिल की. हालांकि पार्टी ने उस समय उनके खिलाफ कार्रवाई की. लेकिन चुनाव में जीत मिलने के बाद करनजीत सिंह ने कहा कि हम पार्टी के साथ हैं. आपको बता दें कि
विधानसभा उपचुनाव में 5 सीट में से जदयू को मात्र एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details