पटना: राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे बिहार क्रिकेट लीग में मंगलवार के दिन पहला मुकाबला दरभंगा डायमंड्स और पटना पायलट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पटना पायलट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दरभंगा डायमंड्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. इस पारी में पटना ने 7 रन एक्स्ट्रा दिए.
ये भी पढ़ें-बिहार में BCL से क्रिकेट की नई पारी की शुरुआत, बोले खेल मंत्री- 'जारी रहेगा ये सिलसिला'
दरभंगा डायमंड्स ने बनाए 174 रन
दरभंगा की ओर से बाबुल कुमार ने 33 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए और ओपनर बल्लेबाज नव किशोर ने 20 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 39 रन बनाए. पटना की ओर से शशिम राठौर, रश्मिकांत रंजन और मोहित कुमार ने दो-दो विकेट लिए. जबकि समर कादरी और सकीबुल गनी ने एक-एक विकेट लिए.
रोमांचक मुकाबले में पटना पायलट्स की हार
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पटना पायलट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हार गई. पटना की ओर से सरमन नीगरोध ने 43 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली. लेकिन, ये पारी टीम के काम ना आ सकी. सरमन रन आउट हुए.
फाइनल में पहुंची दरभंगा डायमंड्स
हालांकि, टीम की हार के बावजूद सरमन के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज मंगल ने 27 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली. दरभंगा की ओर से मोहम्मद इम्तियाज ने 4 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. जबकि अर्णव किशोर, विपुल कृष्णा, सबीर खान को एक-एक विकेट मिला. पटना के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.