पटना:सीएम नीतीश कुमार को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर महागठबंधन ने ही हमला शुरू कर दिया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव को आइना दिखाते हुए कहा है कि महागठबंधन दल के सभी नेता मिलकर कोई भी फैसला लेंगे. तेजस्वी को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लिए अब महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. इस बयान के बाद हम के प्रवक्ता ने तेजस्वी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन में केवल अकेले नेता नहीं है, सब मिलकर फैसला लेंगे.
दानिश रिजवान और नवल किशोर का बयान हम प्रवक्ता ने किया कटाक्ष
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि महागठबंधन में और भी घटक दल हैं. उन सभी का विचार जानने के बाद ही फैसला होगा. महागठबंधन में कौन शामिल होगा यह केवल अकेले तेजस्वी यादव या जीतन राम मांझी तय नहीं करेंगे.
बीजेपी ने ली चुटकी
महागठबंधन में चल रही अनबन पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव को पहले अपने परिवार को देखना चाहिए तब नीतीश कुमार पर बात करनी चाहिए. बिहार की जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है, कुछ दिनों में वह राजनीति से भी रिजेक्ट हो जाऐंगे. बीजेपी नेता ने तेजस्वी पर मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी करने का आरोप लगाया है.