बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज के ट्वीट पर 'हम' का पलटवार, कहा- पहले BJP नेताओं को समझाएं परिवार नियोजन - Bihar News

दानिश रिजवान ने गिरिराज सिंह के ट्वीट बाद बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसा ट्वीट कर संप्रदाय का ध्रुवीकरण करना ठीक नहीं है.

पटना

By

Published : Jul 11, 2019, 5:22 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जनसंख्या नियंत्रण पर ट्वीट के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर 'हम' के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पलटवार किया है. दानिश रिजवान ने कहा कि गिरिराज सिंह पहले बीजेपी के नेताओं को समझाएं कि वह परिवार नियंत्रण कानून का पालन करें.

दानिश रिजवान ने कहा कि हम गिरिराज सिंह के बयान का स्वागत करते हैं. देश में सभी के दो ही बच्चे हों, लेकिन सबसे पहले इसको लेकर बीजेपी के नेताओं को समझाएं. पीएम नरेंद्र मोदी और शहनवाज हुसैन जैसे नेताओं के घर में भी समझाएं. इस तरह के सिर्फ ट्वीट से काम नहीं चलेगा. संप्रदाय का ध्रुवीकरण करना ठीक नहीं है. गिरिराज सिंह ऐसा चाहते हैं तो सदन में अध्यादेश लाएं और कानून बनाएं.

'हम' राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान

गिरिराज सिंह ने किया था ट्वीट
बता दें कि गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट किया लिखा था कि हिंदुस्तान में जनसंख्या विस्फोट अर्थव्यवस्था सामाजिक समरसता और संसाधन का संतुलन बिगाड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण पर धार्मिक व्यवधान भी एक कारण है, हिंदुस्तान 47 की तर्ज़ पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है. सभी राजनीतिक दलों को साथ हो जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे आना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details