बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020 में कूदे दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता, किया चुनाव लड़ने का ऐलान - दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता

चुनाव के नजदीक आते ही कार्यकर्ताओं और नेताओं की दावेदारी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी क्रम में दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

पटना
पटना

By

Published : Sep 21, 2020, 2:23 PM IST

पटना(दानापुर):कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर तैयारियां जारी है. राजनीतिक दल, आयोग और जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. इस बीच दानापुर विधानसभा क्षेत्र से कुशवाहा समाज के नेता ने भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

दानापुर नगर परिषद के उपसभापति दीपक मेहता ने स्थानीय विधायक से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि 16 साल में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित कर स्थानीय विधायक आशा सिन्हा का विरोध किया और खुद चुनावी रण में उतरने की बात कही.

'नहीं हुआ विकास का कोई काम'
दीपक मेहता ने सीधे तौर पर दानापुर विधायक पर पिछले 16 सालों से विकास नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दानापुर विधायक जो अपने पति के हत्यारे को सजा नहीं दिला पाई वह जनता के बीच कैसे जाएंगी और क्या जवाब देंगी. उन्होंने कहा कि दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में हमारी बच्चियों के लिए कोई भी महिला कॉलेज नहीं है और ना ही कोई बेहतर अस्पताल है. ये सारी व्यवस्थायें वे पूरी करेंगें. इस दौरान 17 पार्षद और मुखिया मौजूद रहे.

नहीं रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
उपसभापति दीपक मेहता ने दानापुर के जनता की समस्या को समाधान करने का ऐलान किया है. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोसल डिस्टेंसिंग फेल नजर आया. मंच पर पार्षदों के साथ बैठे उप मुख्य पार्षद और अन्य सभी बिना मास्क के नजर आए. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए लागू नियमों को अनुपालन नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details