बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम शुरू, कई ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द - आरआरआई

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित होगा. इस कार्य की वजह से कुल 18 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

आरआरआई कार्य शुरू

By

Published : May 28, 2019, 6:39 PM IST

पटनाः मंगलवार से रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित होने वाला है. दानापुर स्टेशन पर पिछले 20 साल से लंबित रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई ) कार्य शुरू होने वाला है. 28 मई से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल खंड से दानापुर स्टेशन पर आरआरआई का कार्य शुरू किया गया जो 19 जून तक चलेगा.

इस कार्य की वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित होगा. इस कार्य की वजह से 8 जोड़ी मेल सह एक्सप्रेस ट्रेनों और 10 जोड़ी पैसेंजर यानी कुल 18 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसके अलावा 15 ट्रेनों का आंशिक समापन, 33 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन,13 ट्रेनों को पूर्व निर्धारित समय से और 8 ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा.

आरआरआई कार्य शुरू

DRM ने दी जानकारी
दानापुर डीआरएम ने बताया कि रूट रिले इंटरलॉकिंग का कार्य काफी वर्षो से लंबित है. जिसकी वजह से ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी दिक्कतें आ रही थी. इसी वजह से इस कार्य को पूरा कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्य से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.

आरआरआई कार्य शुरू

परिचालन को लेकर विशेष तैयारी
उन्होंने जानकारी दी कि यह कार्य काफी लंबा चलने वाला है. लिहाजा ट्रेनों के परिचालन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. इस कार्य का जायजा लेने बिहटा स्टेशन पहुंचे डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि कार्य की वजह से बिहटा स्टेशन से दो ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है, जो यहीं से खुलेगी. उन्होंने बताया कि जो ट्रेन रद्द हुई है और जिन ट्रेनों का रूट और समय बदला गया है उसकी सूची दानापुर स्टेशन के साथ-साथ पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर लगाया गया है ताकि सभी यात्रियों को जानकारी मिल सके.

आरआरआई कार्य शुरू

DRM ने मौजूद सुविधाओं का लिया जायजा
डीआरएम ने वहां मौजूद सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस भीषण गर्मी में यात्रियों को बेहतर सुविधा और स्टेशन के पर्याप्त पानी की सुविधा मिल सके इसके लिए बिहटा स्टेशन प्रबंधन को विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए. जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द हुआ है उसमें दानापुर साहिबगंज अप एंड डाउन दानापुर राजगीर, अप एंड डाउन पाटलिपुत्र यशवंतपुर, अप एंड डाउन चंडीगढ़ एक्सप्रेस, अप एंड डाउन सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस, अप्पर इंडिया एक्सप्रेस सियालदह आनंद विहार, अप एंड डाउन भभुआ पटना इंटरसिटी, अप एंड डाउन कोलकाता पटना रद्द कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details