बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन है तो क्या हुआ... शादी में तो जाना है, 120 किमी जाने के लिए साइकिल से ही निकल पड़ा परिवार - कोविड-19

कोरोना जिंदगी के साथ-साथ में रिश्तेदारी भी बर्बाद कर ही रही है. ऐसी ही एक दर्द भरी दास्तां पटना के पेट्रोल पंप कर्मचारी हरेंद्र सिंह बयां कर रहे हैं. जिनका कहना है कि अगर हम किसी की शादी में नहीं गए, तो मेरे बच्चों की शादी में कौन आयेगा. इसी दर्द के साथ पत्नी और दो बच्चों के साथ भांजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए साइकिल से ही निकल पड़े.

पटना
पटना

By

Published : May 19, 2021, 7:30 PM IST

पटना:कोरोना ने लोगों की जीवनशैली ही बदलकर रख दी है. कोई दाने-दाने का मोहताज है, तो कोई बेरोजगार है. चारों तरफ सिर्फ बर्बादी ही बर्बादी नजर आ रही है. बिहार में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लॉकडाउन लगा दिया गया. जिसके बाद लोग घरों में नजरबंद हो गए. बिहार सरकार ने कोरोना काल में शादियों में शामिल होने के लिये लोगों की संख्या भी निर्धारित कर रखी है.

ये भी पढ़ें-लापरवाही की हद! पटना में खुले में जलाए जा रहे RTPCR सैंपल, मेडिकल वेस्टेज प्रोटोकॉल का उल्लंघन

लॉकडाउन में साइकिल से यात्रा
इन सबके बीच पटना में एक परिवार साइकिल से सफर करता हुआ देखा गया. उस साइकिल पर पटनासिटी के रहने वाले पेट्रोल पंप कर्मचारी हरेंद्र सिंह पीछे साइकिल के कैरियर पर बैठी उनकी पत्नी और आगे उनके दोनों बच्चों को बैठाकर नालंदा जिले के लिए निकल पड़े थे.

लॉकडाउन में साइकिल से यात्रा

एक साइकिल पर पूरा परिवार
जब हमने उनको रोककर बात करना चाहा कि लॉकडाउन का समय है और आप सभी एक साइकिल पर सवार होकर कहां जा रहे हैं. तब उन्होंने जवाब दिया कि हम चार लोगों का परिवार है और साइकिल से हम नालंदा अपनी भांजी की शादी में शामिल होने जा रहे हैं.

''हम अगर किसी के शादी में जाएंगे, तभी तो हमारे यहां भी कोई आएगा. इसलिए हम लोगों ने तय किया कि हम साइकिल से ही जाएंगे. साइकिल शान की सवारी है, न पेट्रोल का झंझट और ना ही जाम की समस्या होती है. पैडल मारो और भांजी की शादी में पहुंच जाओ.''-हरेंद्र सिंह, पेट्रोल पंप कर्मचारी

देखिए ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-बक्सर में मिली लाशों के आंकड़ों पर फंसी बिहार सरकार, रात भर जागकर अधिकारी कर रहे हिसाब-किताब

पटना से नालंदा तक साइकिल यात्रा
हालांकि, इस दौरान हमने सवाल किया की बस भी जाती होगी तो हरेंद्र सिंह ने कहा कि बस वाला 200 रुपये प्रत्येक व्यक्ति का मांगता है और हम ठहरे गरीब लोग इतना पैसा कहां से दे पाएंगे. इस दौरान हरेंद्र सिंह साइकल से ही 120 किलोमीटर का सफर तय करने जा रहे हैं. लॉकडाउन ने पटना के एक परिवार को नालंदा में शादी में शामिल होने के लिए साइकिल से निकलने के लिए मजबूर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details