गोपालगंजः एक ओर जहां हमारा देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इस डिजिटल इंडिया में ऑनलाइन ठगी के भी मामले लगातार सामने आने लगे हैं. ऐसे में साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. ये साइबर अपराधी मौसम के अनुसार अपना मकड़जाल फैला रहे हैं. ताजा मामला बिजली ऑफिस (Cyber Fraud in Electricity Bill in Gopalganj) से जुड़ा है. गोपालगंज में बिजली बिल के नाम पर ठगी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पटना: नौबतपुर साइबर ठगी का मामला, किसान के खाते से उड़ाए 1 लाख 3 हजार रुपए
कॉल करके रुपए ट्रांसफर करने की बात कहीः दरअसल गर्मी के मौसम में बकाया बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है. गोपालगंज जिले में यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग इसके शिकार भी हो रहे हैं, तो कुछ लोग इससे खुद को बचा ले रहे हैं. जिले की बात करें तो शहर के बंजारी रोड स्थित महेश्वर उपाध्याय के पास एक बिजली कर्मी बन कर किसी ने फोन किया. उसने बकाया पैसा जमा करने की बात कही. साथ ही उसने अपन नंबर देकर उसपर दस हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात कही. कहा कि उसके बकाए पैसे की राशि कम हो जाएगी. महेश्वर ने समय रहते उसके चाल को भांप लिया और ठगी से खुद बचाया.
ऑनलाइन चार्ज खत्म करने का दिया झांसाः कुछ इसी तरह की घटना मारवाड़ी मुहल्ले के निवासी अभिमन्यू केडिया के पिता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनके पास भी बिजली विभाग के कर्मी बन कर बकाया पैसे जमा करने की बात कही. दो हजार रुपये में ऑनलाइन चार्ज खत्म कर जीरो कर दिया जाएगा, उससे ऐसा कहा गया. इसके अलावे एक हॉस्पिटल के संचालक डॉ समीम परवेज के पास भी (8101111584) नंबर से फोन आया. जिससे कॉल कर कहा गया कि बिजली बिल जमा नहीं करवाया गया तो बिजली काट दी जाएगी. हालांकि इस संदर्भ में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि कुछ गिरोह सक्रिय हैं. उस के झांसे में ना आएं. बिजली विभाग के कर्मी द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने ग्राहकों से अपील किया कि आप अपना बिजली बिल या तो काउंटर पर जमा करें या फिर ऑनलाइन बिल जमा कर सकते हैं.