बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः साइबर अपराधियों का आतंक बरकरार, अब बड़े ऑफिसर के खाते पर डाका

बीईओ पटना में इंटरमीडियट की परीक्षा में डियूटी पर तैनात थे. अचानक उसी समय उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके खाता में ड्यूटी की राशि भेजी जा रही है. ओटीपी मिला हो तो उसे शीघ्र बताएं.

साइबर क्राइम
साइबर क्राइम

By

Published : Feb 3, 2021, 1:52 PM IST

पटनाःराजधानी में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रोजाना किसी न किसी को अपने जाल में फंसाकर मेहनत की कमाई उड़ा रहे हैं. ताजा मामला खुशरूपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभिराम झा का है. जिनसे साइबर अपराधी ने ड्यूटी का पैसा देना का हवाला देकर ओटीपी पूछा. जैसे ही ओटीपी शेयर हुआ 47 हजार उनके खाते से गायब हो गए.

साइबर ठगों से ऐसे बचें

मोबाइल पर आया था मैसेज
पटनासिटी के खुशरूपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभिराम झा के बैंक खाता से 47 हजार रुपये की निकासी कर ली. बीईओ पटना में इंटरमीडियट की परीक्षा में डियूटी पर तैनात थे. अचानक उसी समय उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके खाता में ड्यूटी की राशि भेजी जा रही है. ओटीपी मिला हो तो उसे शीघ्र बताएं.

ठगी होने पर करें ये काम

जांच में जुटी पुलिस
बीईओ ने जैसे ही ओटीपी शेयर किया 47 हजार पलक झपकते उनके खाता से गायब हो गया. यह देख उनके होश उड़ गए. पीड़ित का खाता एसबीआई की दलसिंहसराय शाखा में है. मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

ओटीपी बताना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभिराम झा को बहुत महंगा पड़ा. जैसे ही मोबाइल पर ओटीपी शेयर किया कि उनका 47 हजार का चूना लग गया.

ये भी पढ़ेंःपेटीएम अपडेट के लिए आए कॉल तो रहें सावधान, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट

साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. लॉकडाउन के बाद से ही साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर ईटीवी भारत लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. जिसका इस्तेमाल लोगों को करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details