पटनाःराजधानी में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रोजाना किसी न किसी को अपने जाल में फंसाकर मेहनत की कमाई उड़ा रहे हैं. ताजा मामला खुशरूपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभिराम झा का है. जिनसे साइबर अपराधी ने ड्यूटी का पैसा देना का हवाला देकर ओटीपी पूछा. जैसे ही ओटीपी शेयर हुआ 47 हजार उनके खाते से गायब हो गए.
मोबाइल पर आया था मैसेज
पटनासिटी के खुशरूपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभिराम झा के बैंक खाता से 47 हजार रुपये की निकासी कर ली. बीईओ पटना में इंटरमीडियट की परीक्षा में डियूटी पर तैनात थे. अचानक उसी समय उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके खाता में ड्यूटी की राशि भेजी जा रही है. ओटीपी मिला हो तो उसे शीघ्र बताएं.
जांच में जुटी पुलिस
बीईओ ने जैसे ही ओटीपी शेयर किया 47 हजार पलक झपकते उनके खाता से गायब हो गया. यह देख उनके होश उड़ गए. पीड़ित का खाता एसबीआई की दलसिंहसराय शाखा में है. मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है.