पटनाः जिले के दानापुर में साइबर अपराधियों ने बिजली पेमेंट के नाम पर (cyber crime in the name of electricity payment) सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से साढे तीन लाख रुपए की निकासी कर लिए. मामला रूपसपुर के आरा गार्डेन तपेश्वर नगर का है. जहां साइबर अपराधियों ने बिजली पेमेंट करने के नाम पर सेवानिवृत्त विवि सेवा के अपर आयुक्त बीरेंद्र कुमार सिंह के खाते से 3,56,899 रुपए निकासी कर लिया. इस संबंध में सेवानिवृत्त अपर आयुक्त बीरेंद्र कुमार सिंह ने आर्थिक इकाई की साइबर सेल व रूपसपुर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ेंःपटना में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 80 हजार, अब AnyDesk APP से हो रही ठगी