बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ीः 4 घंटे के लिए खुली सब्जी मंडी तो उमड़ी भीड़, नियंत्रित करने में प्रशासन फुस्स - लॉकडाउन में खुली दुकानें

लॉकडाउन के दौरान बाजार 4 घंटे के लिए खुल रहे हैं. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में भीड़ पर नियंत्रण और कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना अनुमंडल प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है.

Patna
मार्केटों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है

By

Published : May 7, 2021, 12:09 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार ने 15 मई तक के लिए लाॅकडाउनलगाया है. लेकिन कई जगहों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसे देखने से साफ लग रहा है कि आम लोगों में इस महामारी को लेकर अभी भी जागरुकता की कमी है.

इसे भी पढ़ेंःसड़कों पर बेवजह तफरी मारनेवालों की पिटाई, लॉकडाउन के दूसरे दिन DM, SSP ने संभाला मोर्चा

कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना मुश्किल
प्रशासन की अपील के बाद भी मसौढ़ी में सब्जी मंडी का हाल बुरा है. यहां पर लोग कोरोना के खौफ से लापरवाह बने हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान मसौढ़ी में 4 घंटे के लिए बाजार खुले. जहां लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ी की इस पर नियंत्रण औरकोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना अनुमंडल प्रशासन के लिए चुनौती बन गया.

देखें वीडियो

सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुल रही हैं मंडियां
बता दें कि बिहार में लागू लाॅकडाउन में सब्जी मंडियों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खोलने का आदेश है. इस 4 घंटे के समय में मंडियों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details