पटना: रंगों के त्योहार होली को लेकर पटना जंक्शन में सोमवार को भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली. दरअसल, अपने परिवार से दूर-दराज अलग शहरों में रहने वाले लोग होली मनाने को लिए अपने गांव लौटते नजर आए. लोगों में होली के वक्त घर लौटने को लेकर काफी उत्साह दिखा. अधिकांश यात्रियों से पूछने पर उन्होंने ये कहा कि घर की होली का कोई जवाब नहीं. वहीं, दर्जनों लोग अपने गांव जाने के लिए प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करते नजर आएं.
'परिवार को साथ है होली का रंग'
प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करती महिला पिंकी पांडे ने बताया कि वे होली मनाने अपने गांव जा रही हैं. परिवार के सभी सदस्यों के साथ होली मनाना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि होली को लेकर मन में बहुत उत्साह है. वहीं, युवक संतोष कुमार ने बताया कि हम चाहे घर से कितना भी दूर शहरों में रह लें मगर होली में माता-पिता और परिवार के सभी सदस्य जुटते हैं इसलिए पर्व का रंग तो घर पर ही दिखेगा.