बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली को लेकर पटना जंक्शन पर भीड़, पर्व मनाने परिवार के पास पहुंच रहे लोग - होली को लेकर स्टेशन पर भीड़

होली के एक दिन पहले यानी सोमवार को पटना जंक्शन पर घर लौटने वाले यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली. लोग होली का त्योहार मनाने के लिए दूर-दराज से घर पहुंचे.

होली को लेकर पटना जंक्शन पर भीड़
होली को लेकर पटना जंक्शन पर भीड़

By

Published : Mar 9, 2020, 7:37 PM IST

पटना: रंगों के त्योहार होली को लेकर पटना जंक्शन में सोमवार को भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली. दरअसल, अपने परिवार से दूर-दराज अलग शहरों में रहने वाले लोग होली मनाने को लिए अपने गांव लौटते नजर आए. लोगों में होली के वक्त घर लौटने को लेकर काफी उत्साह दिखा. अधिकांश यात्रियों से पूछने पर उन्होंने ये कहा कि घर की होली का कोई जवाब नहीं. वहीं, दर्जनों लोग अपने गांव जाने के लिए प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करते नजर आएं.

प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़

'परिवार को साथ है होली का रंग'
प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करती महिला पिंकी पांडे ने बताया कि वे होली मनाने अपने गांव जा रही हैं. परिवार के सभी सदस्यों के साथ होली मनाना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि होली को लेकर मन में बहुत उत्साह है. वहीं, युवक संतोष कुमार ने बताया कि हम चाहे घर से कितना भी दूर शहरों में रह लें मगर होली में माता-पिता और परिवार के सभी सदस्य जुटते हैं इसलिए पर्व का रंग तो घर पर ही दिखेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम

बता दें कि होली को लेकर पटना जंक्शन पर भी सुरक्षा के अच्छे इंतजाम देखने को मिले. प्लेटफार्म पर काफी तादाद में टीसी टिकट चेक करते नजर आएं. मौके पर मौजूद टीसी संजीव कुमार ने कहा कि होली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बहुत सारी टीमें यहां मौजूद हैं. गहन रूप से चेकिंग की जा रही है ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे में कोई परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details