बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Patna: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को मारी गोली

पटना में मॉर्निंग वॉक करने जा रहे एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
गोली

By

Published : Feb 1, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 3:57 PM IST

पटना:राजधानी पटना में अपराधियों का अपराध (Crime In Patna) सातवें आसमान पर है. अपराधी आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत पैदा करने का काम कर रहे हैं. वहीं, मॉर्निंग वॉक करने जा रहे एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी (Criminals Shot Young Man) है. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. घटना में घायल युवक की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई है.

मामला पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के कैमासिकोह इलाके का है. इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब युवक रंजीत कुमार सुबह-सुबह कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक करने निकला था. इसी दौरान अपराधियों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

पटना में एक युवक को गोली मारी

ये भी पढ़ें:Rohtas Crime News: सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, दो दिनों में हत्या की दो वारदात से सहमे इलाके के लोग

गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से पुलिस ने खोखा बरामद किया है. चौक थानप्रभारी गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि रंजीत दालबूट व्यवसायी शंकर पटेल हत्याकांड का आरोपी रह चुका था. संभवतः गोली भी इसी कारण चली होगी. फिर भी पुलिस हर पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. फिलहाल परिजन एवं स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्तिथि गंभीर बताई जा रही है. वहीं पिता मनु चौधरी ने कहा कि रंजीत बगीचे में कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक पर गया था. तभी तीन-चार की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:नाटकीय ढंग से पकड़ा गया कटिहार के चर्चित रोशन हत्याकांड का मुख्य आरोपी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 1, 2022, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details