पटना:एक तरफ प्रदेश की सरकार जहां अपराध के नियंत्रण में होने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ अपराधी बैखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देकर सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के पॉश इलाके में से एक कहे जाने वाले पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतान मार्केट के पास का है. जहां देर शाम अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
राजधानी में अपराधी बेलगाम: बेखौफ बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली
घटना के बारे में बताया जाता है कि देर शाम वह दुकान बंद कर जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. इस घटना में गोली मुन्ना के पीठ में जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ठेला पर सामान बेचता है पीड़ित
घायल व्यवसायी की पहचान सालिमपुर अहरा के मुन्ना प्रसाद के रूप में हुई. पीड़ित व्यक्ति खेतान मार्केट के सामने ठेला लगाकर लेडीज पर्स बेचने का काम करता है. घटना के बारे में घायल के भाई का कहना है कि देर शाम वह दुकान बंद कर जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. इस घटना में गोली मुन्ना के पीठ में जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, गोली का आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य दुकानदार ने आनन-फानन में घायल को पीएमसीएच में दाखिल करवाया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पीरबहोर थानाध्यक्ष और क्षेत्र के डीएसपी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस जानलेवा हमला का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले कि छानबीन चल रही है. जल्द ही अपराघी कानून के गिरफ्त में होंगें. गौरतलब है कि घनतेरस को लेकर मार्केट में काफी चहल-पहल थी. वहीं अचानक हुए इस गोलीबारी की घटना के बाद सड़कों पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.