पटना: राजधानी में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. गोलीबारी, हत्या की आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सरदार पटेल कॉलोनी से सामने आई है. जहां बीएसएनएल यूनियन के नेता देव कुमार पर कुछ अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए.
पटना: BSNL यूनियन नेता को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - patna news
पीड़ित के भाई ने बताया कि पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन अपराधी मौके से फरार हो गए.
अपराधियों ने चलाई गोली
पुलिस ने जब्त की पिस्टल
पीड़ित के भाई ने बताया है कि तीन अपराधी मोटरसाइकिल से घर आए फिर देव कुमार को बाहर बुलाया और गोली मार दी. जिसके बाद अपराधियों की परिजनों से झड़प हो गई. जिसमें अपराधियों के हाथ से पिस्टल गिर गई. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही पीड़ित के भाई ने बताया कि पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन अपराधी मौके से फरार हो गए.