बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BSNL यूनियन नेता को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - patna news

पीड़ित के भाई ने बताया कि पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन अपराधी मौके से फरार हो गए.

अपराधियों ने चलाई गोली

By

Published : Sep 18, 2019, 3:11 PM IST

पटना: राजधानी में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. गोलीबारी, हत्या की आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सरदार पटेल कॉलोनी से सामने आई है. जहां बीएसएनएल यूनियन के नेता देव कुमार पर कुछ अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए.

अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली
बाल-बाल बची जानबता दें कि बुधवार की सुबह पाटलिपुत्र टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर कुछ अपराधियों ने देव कुमार के उपर गोली चला दी. जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि देव कुमार के हाथ में गोली लगी है. जिसके चलते उनकी जान बाल-बाल बच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस ने जब्त की पिस्टल
पीड़ित के भाई ने बताया है कि तीन अपराधी मोटरसाइकिल से घर आए फिर देव कुमार को बाहर बुलाया और गोली मार दी. जिसके बाद अपराधियों की परिजनों से झड़प हो गई. जिसमें अपराधियों के हाथ से पिस्टल गिर गई. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही पीड़ित के भाई ने बताया कि पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन अपराधी मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details