पटना: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने शुक्रवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे आक्रोशित परिजनों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया.
पटना: दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा - saguna more road jam
एएसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि इस मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
मामला जिले के दानापुर थाना क्षेत्र अतंर्गत खरंजा रोड का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को यहां नरेश नाम के एक दूध विक्रेता को अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी मौत हो गई. शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने शनिवार को शव को सड़क पर रखकर सगुना मोड़ को घंटों जाम कर दिया.
एक अभियुक्त गिरफ्तार
मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम को हटाया. एएसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि इस मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.