पटना:बिहार में अपराधियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नौबतपुर थानाक्षेत्र के परसा गांव से सामने आया है. यहां बाइक बाइक सवार अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया और हवाई फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए.
घायलों का किया जा रहा इलाज
वहीं, घायलों की पहचान जनार्दन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और प्रमोद राम की पुत्री अनिता देवी के रूप में हुई है. दोनों लोग परसा गांव के रहने वाले हैं. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में नौबतपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
पढे़ं:10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार
गांव के लोगों में दहशत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नौबतपुर के परसा निवासी घयाल युवक अभिषेक कुमार नौबतपुर बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहा था. जैसे ही घर की तरफ गली में घुमा तो पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मार दी. वहीं, इस गोलीबारी के दौरान साइड में खड़ी एक महिला अनिता देवी को भी अपराधियों ने गोली मार दी. दिनदहाड़े हुई घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.
वहीं, इस संबंध में फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों घायल के बयान के आधार पर पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. हालांकि दोनों घायलों के परिवार की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं आया है, जिस कारण मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.