बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: धनरूआ में पभेडा पंचायत के उप मुखिया को अपराधियों ने मारी 3 गोली - उप मुखिया अंगद कुमार

Patna News धनरूआ के पभेडा पंचायत के उप मुखिया अंगद कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है. उप मुखिया को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

धनरूआ में फायरिंग
धनरूआ में फायरिंग

By

Published : Jan 19, 2023, 9:38 PM IST

पटना (धनरूआ):राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के धनरूआ प्रखंड में अज्ञात अपराधियों ने पभेडा पंचायत के उप मुखिया को गोली मारकर घायल कर दिया (Criminals short Pabheda Panchayat Up Mukhiya). वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. गोली लगने से उप मुखिया अंगद कुमार घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-Firing In Patna: पटना में कई राउंड हवाई फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

पभेडा पंचायत के उप मुखिया को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेडा पंचायत के उप मुखिया अंगद कुमार शाम के समय अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने पीछे से उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. बदमाशों ने उप मुखिया को तीन गोली मारी. जिसमें एक गोली कमर के ऊपरी हिस्से में लगी है. उसके बाद अपराधी भाग निकले. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.

गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर: पुलिस और स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में पड़े उप मुखिया अंगद कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पीएमसीएच में उप मुखिया का इलाज चल रहा है. अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. धनरूआ थानाअध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित का बयान नहीं आया है. हालांकि, घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. जिसको लेकर यह गोलीबारी की घटना हुई है. जांच की जा रही है. कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

"अभी तक पीड़ित का बयान नहीं आया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. जिसको लेकर यह गोलीबारी की घटना हुई है. जांच की जा रही है. कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- सत्येंद्र कुमार, धनरूआ थानाअध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details