पटना:पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एम्स (AIIMS at Phulwari Sharif, Patna) के पास निजी नर्सिंग होम मेंबदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. एक डीएसपी स्तर के अधिकारी की मां की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. डीएसपी साहब अपनी मां के शव को अस्पताल से बाहर लेकर निकलने लगे. डीएसपी साहब ने मारपीट करने वाले को वहां से हटने को कहा. इसके बाद शराब के नशे में धुत लोगों ने डीएसपी एवं उनके गार्ड के साथ में मारपीट करना शुरू कर दी. मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : VIDEO : मोतिहारी में नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़
शव ले जाने के दौरान डीएसपी से उलझे बदमाश :घटना के संबध में बताया जाता है कि इलाज के दौरान डीएसपी की मां की मौत हो गई थी. मां का शव लेकर वापस जा रहे था तभी अस्पताल के गार्ड और डीएसपी के साथ उलझते हुए बदमाशों ने मारपीट कर दी. जिसका विरोध निजी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने किया. बदमाशों का झुंड अस्पताल में घुस गया और जमकर तोड़फोड़ की. हालांकि मारपीट के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी हाथ में लाठी डंडा और एक पत्थर लेकर अस्पताल में जमकर तांडव मचा रहे थे. इसके बाद अस्पताल में घूसते ही दूसरा गुट भी अस्पताल में प्रवेश कर गया और मारपीट करने लगे. इससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया.