पटना:राजधानी पटना में अपराधी (Crime In Patna) खुलेआम घुम रहे हैं और लोगों को धमकी दे रहे हैं. वहीं, पुलिस में इसकी शिकायत करने पर पुलिस उल्टे शिकायत करने वाले को ही कानून सिखाने लगती है. ऐसा ही एक मामला पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां जमीन विवाद (Land Dispute In Patna) में एक व्यक्ति अपना जमीन बेचकर चचेरे भाई के जमीन पर झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया. वहीं, विरोध करने पर अब वह खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बेगूसराय में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट के संचालक की हत्या का सामने आया CCTV फुटेज
जमीन विवाद में पीड़ित परेशान: बिहार सरकार की पुलिस खुद को हर समय लोगों की सेवा में तत्पर बताती है. लेकिन पुलिस के भरोसा पर ग्रहण तब लगता है, जब पीड़ित और असहाय महिला अपने परिवार की जान की सुरक्षा के लिये फोन पर पुलिस से मदद मांगती है और बताती है कि अपराधी हथियार लेकर जान से मारने घर पहुंचा है, आप जल्द आइये. यह सुनकर पुलिस घण्टो बाद मौके पर पहुंची और उलटे पीड़ित परिवार पर हीं भड़क गई. इधर पीड़ित परिवार ने आरोपी द्वारा हथियार लहराते हुए फायरिंग की घटना को रिकॉर्ड कर लिया गया.