पटनाः जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएंबढ़ गई हैं. ताजा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र का है. यहां लोदीकटरा पुलिस चौकी के पास तीन हथियारबंद अपराधियों ने एक शिक्षक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने पिस्टल से शिक्षक को घायल कर दिया.
मोबाइल और आठ हजार रुपये की लूट
बताया जा रहा है कि शिक्षक प्रमोद कुमार अपने बहन के घर रानीपुर जा रहे थे. इसी दौरान रानीपुर पहुंचने पर तीन हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर शिक्षक से उनका मोबाइल और आठ हजार रुपये लूट लिए. अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर पिस्टल के बट्ट से मारकर शिक्षक को घायल कर दिया.