बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पत्नी के सामने पति की हत्या, महिला बदहवास... ज्वेलरी शॉप लूटने गए अपराधियों ने दिया अंजाम

पटना में ज्वेलरी शॉप में लूट (Loot In jewellery Shop In Patna) की घटना को अंजाम देने गए अपराधियों ने एक युवक की उसकी पत्नी के सामने ही हत्या कर दी. अपने आंखों के सामने पति की हुई हत्या से खुशबू बदहवास है. पढ़ें पूरी स्टोरी...

आंखों के सामने पति की हत्या के बाद पत्नी बदहवास
आंखों के सामने पति की हत्या के बाद पत्नी बदहवास

By

Published : Dec 27, 2021, 11:13 AM IST

पटनाः बिहार में जहां मुख्यमंत्री बैठते हैं. जहां नीति नियंता बैठते हैं. जहां पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी बैठते हैं, वहां अपराधियों में तनिक भी खौफ नहीं रह गया है. इसी का नतीजा है कि राजधानी के कंकड़बाग इलाके में अपराधियों ने एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में चल रहे ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप में घुसकर युवक की हत्या (Youth Killed In Jewellery Shop In Patna) कर दी.

इसे भी पड़ें- वैशाली में घर से गायब युवती का 6 दिनों बाद मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

घटना को अंजाम रविवार रात आठ-साढ़े आठ बजे के बीच दिया गया है. अपराधियों ने पत्नी के आंखों के सामने ही उसके पति को मौत के घाट (Criminals Killed Husband In Front Of His Wife) उतार दिया. इसके बाद पत्नी बदहवास है. इतना ही नहीं, हथियारबंदों ने दुकान के स्टाफ सचिन कुमार के सिर पर पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया है. मृतक की पहचान कुम्हरार निवासी मनीष के रुप में की गई है.

आंखों के सामने पति की हत्या के बाद पत्नी बदहवास

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ज्वैलरी शॉप में मनीष की वाइफ खुशबू जॉब करती है. हर रोज की तरह मनीष अपनी वाइफ को घर ले जाने के लिए खुद आया था. वो मनीष के साथ निकल ही रही थी कि पिस्टल और चाकू से लैस 2 अपराधी शोरूम में घुसकर पहले तो खुशबू को कब्जे में ले लिया. इसके बाद लूटपाट की.

इसे भी पड़ें- गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली बोगी

अपनी पत्नी को अपराधियों के कब्जे में देखकर मनीष को बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह अंदर चला गया. फिर अपराधियों को लगा कि वे पकड़े जाएंगे उन्होंने मनीष के जबड़े में गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे राजेंद्र नगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ASP सदर संदीप सिंह ने शोरूम में लूट की पुष्टि की है. कितने की लूट हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार भी खुद वारदात स्थल पर जांच करने पहुंच गए हैं. काफी संख्या में पुलिसबल सुराग खंगालने में जुटे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details