पटना:राजधानी के बेउर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेउर मोड़ के पास दिनदहाड़े कारबाइन से गोलीबारी की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन के ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर की समेत 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.
पटना के बेऊर में गोलीबारी: प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 जख्मी - Death of property dealer
बेऊर जेल से महज चंद कदमों की दूरी पर गोलीबारी की घटना हुई. अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
बताया जाता है कि बेउर जेल से महज चंद कदमों की दूरी पर ये गोलीबारी की घटना हुई है. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा और खौफ है. इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया तकरीबन आधा दर्जन अपराधी पिस्टल और कार्बाइन के साथ दुकान के अंदर घुसे. इस दौरान दुकान में बैठे लोग उन्हे देखकर भागने लगे. तभी उन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
छानबीन में जुटी है पुलिस
इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कई खोखा भी बरामद किया है. ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है. हालांकि घटना किन कारणों से घटित हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस मामले को लेकर फुलवारी शरीफ के डीएसपी संजय पांडे ने कहा कि मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.