पटना:बिहार में कोरोना काल में भी अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ जहां राज्य सरकार ने पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू कर रखा है. वहीं, दूसरी तरफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देने में लगे हुए हैं. एक बार फिर अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए फिरौती के लिए दिनदहाड़े फायरिंग और बमबाजी से डराने की कोशिश की है.
नकली बम फेक कर फरार हो गए अपराधी
जानकारी के मुताबिक पटना से सटे नौबतपुर में अपराधियों ने रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर दिनदहाड़े फायरिंग और बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि इस वारदात में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी और अन्य लोग नौबतपुर थाना के सरासत गांव के पास रोड का काम कर रहे थे. इसी क्रम में 10 से 12 की संख्या में आए अपराधियों ने आते ही अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग और जाते वक्त एक हैंड ग्रेनाइट बम का डमी फेंक कर चले गए.
जिसके बाद भगदड़ सा माहौल बन गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके वारदात पर मौजूद पुलिस दलबल के साथ पहुंची, जहां से एक खोखा के साथ एक नकली हैंड ग्रेनाइट बम बरामद की है. स्थानीय लोग के मुताबिक चार से छः बाइक पर अपराधी आए थे. अपराधियों ने आते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और दहशत फैलाने के लिए नकली बम फेक कर फरार हो गए.
रोड कंस्ट्रक्शन कंपना के कर्मी फोन के जरिए रंगदारी की मांग
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी शंकर कुमार ने बताया कि पिछले तीन बार से कंपनी से रंगदारी को लेकर कई बार फायरिंग हुई है. आज भी रंगदारी को लेकर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए. दरअसल, इस कंपनी के साइट पर तीन बार रंगदारी को लेकर फायरिंग और मारपीट की घटना हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार नौबतपुर के प्रचलित बाप-बेटा गिरोह के अलावा पहलाद गिरोह का भी नाम सामने आ रहा है.
वहीं कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश जायसवाल ने भी बताया कि लगातार फोन या व्हाट्सएप के जरिए बाप-बेटे की गिरोह के लोगों ने कई बार रंगदारी की मांग की है. जिसकी सूचना पटना पुलिस के वरीय अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को दिया हूं, लेकिन हमेशा की तरह पुलिस कुछ भी नहीं करती है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की पुष्टि करते हुए नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही नकली हैंड ग्रेनेड फेंककर लोगों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश की गई है. लेकिन रंगदारी का मामला या अन्य मामला है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कंपनी की तरफ से आवेदन मिलने के बाद मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि पुलिस पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है.
वहीं इस घटना के बाद फुलवारसरीफ डीएसपी संजय पांडे घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच की और कहा कि कोई भी बदमाश या अपराधी के गैंग के लोगों को पटना पुलिस कभी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है. जल्द ही मामला स्पष्ट कर दिया जाएगा.