पटनाः राजधानी में अपराधियों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन लूट, हत्या और रंगदारी का मामला सामने आता रहता है लेकिन प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है. ताजा मामले में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक चावल व्यवसाई से रंगदारी मांगी है, नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी है.
पटनाः व्यवसाई से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी - पटना की खबर
पटना सिटी में आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग में एक चावल व्यवसाई से बदमाशों ने 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की है. व्यवसाई ने पैसे देने से इंकार किया तो अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है.
'50 हजार रुपये रंगदारी दो, नहीं तो जान दो'
मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग की है. जहां एक चावल व्यवसाई शुभांकर राज उर्फ सोनू से अपराधियों ने सरेआम 50 हजार रुपये की रंगरादी मांगी है. शुभांकर ने बताया कि रविवार को कुछ बदमाश आए और दुकान में बैठे उनके पिता से रंगदारी मांगने लगे. उस वक्त वो दुकान के ऊपर स्थित घर में थे. हो-हल्ला होने पर वो नीचे आए. तो बदमाश उनसे उलझने लगा. वो पैसे देने से इंकार करते रहे. फिर बदमाश चले गए. थोड़ी देर बाद 12 से 15 की संख्या में हथियार के साथ पुनः आ धमके. शुभांकर ने बताया कि आनन-फानन में दुकान का शटर गिरा कर वो किसी तरह अपनी जान बचाए और घटना की सूचना पुलिस को दी.
अपराधियों की गिफ्तारी की मांग
शुभांकर राज ने बताया कि पुलिस से पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है. शुभांकर राज ने बताया कि इससे पहले भी उनके साथ रंगदारी मांगने की घटना हो चुकी है, तब उन पर जानलेवा हमला भी हुआ था.