पटना:चुनावी माहौल के बीच अपराधी भी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में बेलगाम अपराधियों ने घर में सोए हुए अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये. पूरी घटना राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके की है.
गोली मार कर हत्या
प्रथम चरण के चुनाव की रात नौबतपुर थानाक्षेत्र के तिसखोरा गांव में घर के आगे झोपड़ी में सोये हुए थे. तभी महादलित शख्स की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान तिसखोरा गांव निवासी हीरालाल मांझी के पुत्र चंदीप मांझी (46) के रूप में हुई है.
गांव में दहशत का माहौल
चंदीप मांझी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या की वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई. जहां से पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया.
शराब पीने को लेकर विवाद
मृतक युवक के बेटे बबलू मांझी का कहना है कि हत्या से पहले पिता जी के साथ शाम में दूसरे गांव के युवक के साथ शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद काफी देर तक झगड़ा हुआ और समझाने के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन उसके बाद घर पर आए और रात को सब लोग खाना खाकर सोने चले गए. तब ही रात को 11 बजे गोली चलने की आवाज आई. जिसके बाद हमलोग जब तक पहुंचते, तब तक अपराधी भाग गये थे. वहीं भागने के दौरान गोली मारने वाले युवक का आधार कार्ड घर के बाहर गिरा हुआ था. जिसको पुलिस को दिया है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक का कहना है कि हत्या के बारे में पता किया जा रहा है. मृतक के परिजनों के फर्द बयान के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. पुलिस को घटनास्थल से एक गोली का खोखा और एक आधार कार्ड बरामद हुआ है. फिलहाल हत्या का मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.